नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में बुजुर्ग पिटाई मामले में जेल गए 11 में से एक आरोपी कल्लू को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कल्लू के पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी कल्लू चोरी की बाइक लेकर भागने की फिराक में है, जब उसे रोका गया तो उसने लोनी बॉर्डर पुलिस पर गोली भी चला दी. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने नहीं जारी किया कोई बयान
आपको बता दें कि बुजुर्ग पिटाई के बाद वायरल वीडियो का यह मामला काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा है. इस मामले में सभी 11 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. इस मामले का मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर पहले ही एक-दूसरे मामले में जेल में बंद है. मगर कल्लू गुर्जर जमानत पर बाहर आ चुका था. पुलिस को शक है कि कल्लू गुर्जर पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल रहा है. हालांकि पहले से सुर्खियों में बने हुए बुजुर्ग पिटाई के मामले में पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया. मामला बीती रात का था, लेकिन पुलिस इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है.