दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई मामला : आरोपी कल्लू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोबारा किया गिरफ्तार - Ghaziabad case Kallu arrested again

गाजियाबाद के लोनी इलाके में हुई बुजुर्ग के साथ पिटाई के मामले में आरोपी कल्लू को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कल्लू को गिरफ्तार किया.

गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई मामला
गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई मामला

By

Published : Jun 27, 2021, 5:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में बुजुर्ग पिटाई मामले में जेल गए 11 में से एक आरोपी कल्लू को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कल्लू के पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी कल्लू चोरी की बाइक लेकर भागने की फिराक में है, जब उसे रोका गया तो उसने लोनी बॉर्डर पुलिस पर गोली भी चला दी. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने नहीं जारी किया कोई बयान

आपको बता दें कि बुजुर्ग पिटाई के बाद वायरल वीडियो का यह मामला काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा है. इस मामले में सभी 11 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. इस मामले का मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर पहले ही एक-दूसरे मामले में जेल में बंद है. मगर कल्लू गुर्जर जमानत पर बाहर आ चुका था. पुलिस को शक है कि कल्लू गुर्जर पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल रहा है. हालांकि पहले से सुर्खियों में बने हुए बुजुर्ग पिटाई के मामले में पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया. मामला बीती रात का था, लेकिन पुलिस इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है.


ये भी पढ़ें-हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहा बुजुर्ग, बदमाशों ने दाढ़ी काटी, लोग बोले- मिले सख्त सजा


सबसे पहले पकड़ा गया था कल्लू और उसका साथी

आरोपी कल्लू गुर्जर पिटाई के मामले में सबसे पहले पकड़ा गया था. उसका साथी भी उसके साथ गिरफ्तार हुआ था, लेकिन शुरू में ही उसे जमानत मिल गई थी और एक के बाद एक सभी आरोपियों को जमानत मिलती चली गई. फिलहाल कल्लू और उसके बाकी साथी बुजुर्ग पिटाई मामले में अग्रिम जमानत पर है, लेकिन कल्लू अब दोबारा जेल की हवा खाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details