दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ghaziabad: आंधी की वजह से उखड़े पेड़, दोबारा लगा रहे 'पहल एक प्रयास' संस्था के सदस्य

गाजियाबाद में शुक्रवार शाम आई तेज आंधी की वजह से मोदीनगर की देव नगर कॉलोनी में कई पेड़ उखड़ कर जमीन पर गिर गए हैं. इनको एक बार फिर से स्थापित करने का काम पहल एक प्रयास संस्था के सदस्य कर रहे हैं.

trees-uprooted-due-to-storm-are-re-planting
उखड़े पेड़ दोबारा लगा रहे पहल एक प्रयास संस्था के सदस्य

By

Published : Jun 5, 2021, 6:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शुक्रवार शाम अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया. इसकी वजह से धूल भरी तेज आंधी चलने लगी. आनन-फानन में लोग घबराकर घरों में घुस गए. इस आंधी की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन देव नगर कॉलोनी में कई पेड़ उखड़ कर गिर गए हैं. इनको एक बार फिर से स्थापित करने का काम पहल एक प्रयास संस्था के सदस्य कर रहे हैं.

आंधी की वजह से उखड़े पेड़ तो फिर स्थापित कर रही संस्था
प्रकृति के लिए काम करते हैं प्रयास के सदस्य

शुक्रवार को सुबह से ही भीषण गर्मी पड़ रही थी. शाम के समय अचानक से आसमान में काले बादल छा गए और करीब सात बजे आंधी शुरू हो गई. धूल के गुब्बार बस्तियों और हाईवे पर दिखाई देने लगे. कॉलोनी में, जो लोग अपने घरों के बाहर बैठे थे. वह घरों के अंदर चले गए. करीब आधे घंटे तक यह आंधी चलती रही. इसकी वजह से पेड़-पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. दिल्ली-मेरठ हाईवे सहित मोदीनगर-मुरादनगर क्षेत्र की बस्तियों में लगे पेड़ों उखड़कर जमीन पर गिर गए हैं. इनको एक बार फिर से स्थापित करने के लिए पहल एक प्रयास संस्था के सदस्य प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ghaziabad: लड़की की गुमशुदगी का मामला, परिजनों ने हाईवे किया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details