नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित गांधी आइडियल स्कूल में वेक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) की शुरुआत की गई है. सोमवार को वेक्सीनेशन सेंटर का शुभारम्भ स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग (Atul Garg) ने फीता काट कर किया. वैक्सीनेशन सेंटर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के सहयोग से लगया गया है.
नि:शुल्क लगाई जाएगी वैक्सीन
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि सभी लोगो के लिए वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है और सेंटर पर यह वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन सेंटर पर बैठने, हवा व पीने के पानी की सुविधा की गई है. किसी को भी कोई परेशानी नही होगी. घरों के एकदम नजदीक होने से बुजुर्ग व दिव्यांगों को भी अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा. कोरोना संक्रमण से यदि हमें बचना है तो तुरन्त वैक्सीन लगवाएं. अभी इस सेंटर पर 45+ वालों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी. जल्दी ही इस सेंटर पर 18+ को भी बिना स्लॉट की बुकिंग किए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.