नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए गाजियाबाद से नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की 8 टीम को दिल्ली के लिए रवाना किया गया है.
यमुना के विकराल रूप को देखते हुए पुराने लोहे पुल पर सड़क यातायात को बंद कर दिया गया है, जबकि रेल पुल पर कॉशन के सहारे गाड़ियां चलाई जा रही हैं. यमुना का वार्निंग लेवल 204.50 है, जबकि इस समय यमुना का जल स्तर 206.8 हो चुका है.
NDRF का रेस्क्यू मोड जारी
बता दें कि पिछले दिनों हथिनीकुंड बैरज से यमुना में पानी छोड़ा गया था. जिसकी वजह से यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से उप्पर चला गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम दिल्ली के लिए रवाना गई है.