दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली के लिए रवाना हुई NDRF की 8 टीम, रेस्क्यू मोड जारी

दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए गाज़ियाबाद से NDRF की टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई.

दिल्ली के लिए रवाना हुई NDRF की टीम etv bharat

By

Published : Aug 20, 2019, 8:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए गाजियाबाद से नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की 8 टीम को दिल्ली के लिए रवाना किया गया है.

गाजियाबाद की एनडीआरएफ टीम रेस्क्यू में लिए लगी

यमुना के विकराल रूप को देखते हुए पुराने लोहे पुल पर सड़क यातायात को बंद कर दिया गया है, जबकि रेल पुल पर कॉशन के सहारे गाड़ियां चलाई जा रही हैं. यमुना का वार्निंग लेवल 204.50 है, जबकि इस समय यमुना का जल स्तर 206.8 हो चुका है.

NDRF का रेस्क्यू मोड जारी
बता दें कि पिछले दिनों हथिनीकुंड बैरज से यमुना में पानी छोड़ा गया था. जिसकी वजह से यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से उप्पर चला गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम दिल्ली के लिए रवाना गई है.

NDRF के डिप्टी कमांडेंट आदित्य सिंह ने बताया कि दूसरे राज्यो में भी गाजियाबाद की एनडीआरएफ टीम रेस्क्यू में लिए लगी हुई है. यहां तक की कर्नाटक में भी बाढ़ के बाद गाजियाबाद की एनडीआरएफ टीम ने स्थानीय लोगों का रेस्क्यू किया था.

अलर्ट पर एनडीआरएफ की टीम

हालांकि, अभी एनडीआरएफ की टीम वहां से वापस आ चुकी है. बहरहाल देश के कुछ राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इसलिए एहतियातन एनडीआरएफ की समस्त टीम को अलर्ट पर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details