नई दिल्ली/गाजियाबाद:मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट के प्रवेश द्वार के साथ बने गलियारे की छत गिरने से मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. श्मशान में 55 लाख की लागत से गलियारे का निर्माण हुआ था. मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के बाद गाजियाबाद नगर निगम भी सतर्क हो गया है.
महापौर आशा शर्मा ने पत्र के जरिए दिये ये निर्देश मुख्य अभियंता ने निर्देशित किया पत्र
गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिख निर्देशित किया है कि नगर निगम द्वारा पिछले 5 वर्षों में जो बड़े निर्माण हुए हैं, उनकी गुणवत्ता की जांच दोबारा कराई जाए. प्रत्येक बड़े निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने के लिए तीन सक्षम अधिकारियों की एक टीम बने जो समय-समय पर निर्माण कार्यों की जांच करती रहे.
बता दें, मुरादनगर शमशान घाट हादसे के फरार आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने किया 25 हज़ार का इनाम घोषित किया है. तीन आरोपी आज गिरफ्तार हुए थे जिन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया है.