नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के मसूरी इलाके में बसपा पार्षद को जान से मारने की धमकी मिली है. पार्षद आनंद चौधरी का कहना है कि उनके बेटे के इंस्टाग्राम पर अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज भेजा है. मैसेज में पार्षद को जान से मारने की धमकी दी गई है. आनंद चौधरी का कहना है कि मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. आज मसूरी पुलिस उनके घर पहुंची थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.
गाजियाबाद पार्षद को मिली जान से मारने की धमकी, दहशत में परिवार - ghaziabad BSP councillor
गाजियाबाद के मसूरी इलाके के रहने वाले पार्षद आनंद चौधरी का परिवार खौफ के साए में है. पार्षद आनंद चौधरी का कहना है कि उनके बेटे के इंस्टाग्राम पर अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज भेजा है. मैसेज में पार्षद को जान से मारने की धमकी दी गई है. आनंद चौधरी का कहना है कि मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है.
![गाजियाबाद पार्षद को मिली जान से मारने की धमकी, दहशत में परिवार BSP councilor Anand Chaudhary received death threats](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6975785-804-6975785-1588071873114.jpg)
मसूरी इलाके के रहने वाले पार्षद आनंद चौधरी का परिवार खौफ के साए में है. उनका कहना है कि अब कोई भी फोन आता है, तो परिवार डर जाता है. इसके अलावा फिलहाल परिवार के लोग सोशल मीडिया एकाउंट का इस्तेमाल करने से डर रहे हैं. पार्षद का कहना है कि पहले भी उनपर हमला हो चुका है. जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी.
सभी पहलू खंगाल रही पुलिस
मामले के सभी पहलुओं पुलिस खंगाल रही है. पुरानी दुश्मनी और विवाद से जोड़कर भी मामले को देखा जा रहा है. पुलिस उस इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी भी जुटा रही है. जिससे मैसेज भेजे गए हैं. मैसेज में गंदी गालियां भी लिखी गई हैं. पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ही मामले की जानकारी दी है कि मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.