दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आज पहुंचेगा शहीद जवान अमरीश त्यागी का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे ग्रामीण

शहीद जवान अमरीश त्यागी का पार्थिव शरीर आज गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में, उनके आवास पर पहुंचेगा. जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके मद्देनजर गांव के युवा मुख्य रास्तों और श्मशान घाट में साफ सफाई करने मे जुटे हुए हैं.

गाजियाबाद मुरादनगर जवान अमरीश
गाजियाबाद मुरादनगर जवान अमरीश

By

Published : Sep 28, 2021, 9:32 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शहीद जवान अमरीश त्यागी का पार्थिव शरीर आज गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में, उनके आवास पर पहुंचेगा. जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके मद्देनजर गांव के युवा मुख्य रास्तों और श्मशान घाट में साफ सफाई करने मे जुटे हुए हैं.

संतोंपंथ चोटी पर 16 साल बाद मिले गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र के हिसाली गांव निवासी अमरीश त्यागी के अवशेष को आज आर्मी के जवान मुरादनगर क्षेत्र के हिसाली गांव में उनके आवास पर लेकर पहुंच रहे हैं. जहां पर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

गाजियाबाद मुरादनगर जवान अमरीश
ऐसे में आज शहीद जवान का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचने पर भारी संख्या में उनको श्रद्धांजलि देने के लिए भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है. इसके मद्देनजर गांव के युवा सुबह से ही गांव में प्रवेश करने वाले रास्तों की साफ-सफाई करने में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही श्मशान घाट में भी विशेष प्रकार से सफाई अभियान चलाया गया है, जिससे कि श्मशान घाट सहित रास्तों पर आने वाले लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी का सामना ना करना पड़े.



ये भी पढ़ें-सेना के जवान अमरीश का शव गाजियाबाद के लिये रवाना, 16 साल बाद होगा अंतिम संस्कार



बीते 23 सितंबर को सतोपंथ चोटी के आरोहण के लिए गए भारतीय सेना के पर्वतारोहियों को वहां एक शव के अवशेष मिले थे. पर्वतारोही शव के अवशेषों को गंगोत्री लाये थे, जिसे सेना ने पुलिस के सुपुर्द किया था. उस शव की शिनाख्त हो गई है. भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षदीप गहलोत ने बताया कि सतोपंथ से लाए गए शव की शिनाख्त के लिए साल 2005 में आर्मी ऑर्डिनेंस कोर के सतोपंथ चोटी के आरोहण के लिए गए जवानों से पूछताछ की गई. जिसके बाद शव की शिनाख्त नायक अमरीश त्यागी के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details