नई दिल्ली/गाजियाबाद : लगातार कई वर्षों से घाटे में चल रही गाजियाबाद नगर निगम आने वाले वित्तीय वर्ष 2019-20 में भी घाटे में रहेगी. बता दें कि इससे पहले नगर निगम की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2019 - 20 के लिए 689.56 करोड़ की आय और 908. 43 करोड़ के व्यय का बजट पेश किया गया था.
पार्षदों को मिलेंगे 1 करोड़ रुपये
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद नगर निगम शहर के सभी 100 वार्डों के विकास के लिए एक-एक करोड़ रुपये खर्च करेगी. इनमें से 90 लाख रुपये निर्माण कार्यों पर तो वहीं10 लाख रुपय सौंदर्यीकरण पर खर्च किए जाएंगे.
यानी आने वाले दिनों में शहर की टूटी सड़कें, बदहाल पार्क जल्द ही संवरे हुए नजर आएंगे. बता दें किल सबसे ज्यादा 163.16 करोड़ निर्माण विभाग और 113 करोड़ का बजट साफ सफाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है.
80 लाख से बढ़कर 1 करोड़ रुपये हुआ वार्ड कोटा
बजट बैठक पर चर्चा के दौरान पार्षदों ने मेयर और नगर आयुक्त के समक्ष वार्ड कोटे को 80 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ करने की मांग उठाई. जिसे मेयर आशा शर्मा और सदन ने स्वीकृति दे दी.
मेयर ने बताया कि पूरे साल प्रत्येक वार्ड में 90 लाख रुपये सड़क, सीवर, नाला, इंटरलॉकिंग और गलियों के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे तो वही 10 लाख रुपये डिवाइडर रंगाई, फुटपाथ मरम्मत व सौंदर्यीकरण के अन्य मदों में खर्च किए जाएंगे.