नई दिल्ली: कोविड 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए गाजियाबाद नगर निगम पूरी सतर्कता बरत रहा है. नगर निगम द्वारा महानगर में बड़े स्तर पर क्षेत्रों को सैनिटाइज कराया जा रहा है, जबकि तंग गलियों को सैनिटाइज करने के लिए नगर निगम द्वारा हैंड स्प्रे मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
सैनिटाइजेशन के लिए हैंड स्प्रे मशीनों का इस्तेमाल किया तंग गलियों में भी छिड़काव
शनिवार को महानगर के वार्ड 59 नवयुग मार्किट दुर्गा भाभी चौक पर पांच नई हैंड स्प्रे मशीनों से सैनिटाइजेशन शुरू कराया गया. खास बात ये है कि इस स्प्रे मशीन के द्वारा छोटी-छोटी गलियों को भी सैनेटाइज किया जा सकता है.
लॉकडाउन का पूर्ण पालन
वार्ड 59 के पार्षद राजीव शर्मा ने सैनिटाइजेशन मशीनों से अपने वार्ड में करवाया. छिड़काव के दौरान लॉकडाउन का पूर्ण पालन किया गया, सभी मौजूद लोग एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाकर खड़े हुए थे. इन स्प्रे मशीनों द्वारा सिहानी गेट, कांजीमल, नई बस्ती और समस्त मुख्य बाजार को सैनेटाइज किया गया.