दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

निगम ने 6 लाख टन कचरे का निस्तारण कर बनाई खाद, शहर को लीगेसी वेस्ट से मिली निजात - निगम ने 6 लाख टन कचरे का निस्तारण कर बनाई खाद

नगर आयुक्त ने बताया कि खाली हुई भूमि पर पर्यावरण में सहयोग के दृष्टिगत मियावकी पद्धति से वृहद स्तर पर निगम पौधरोपण का अभियान चलाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में पौधरोपण होगा. प्रताप विहार में 11 एकड़ भूमि और इंदिरापुरम में 12 एकड़ भूमि से लीगेसी वेस्ट का निस्तारण किया गया.

garbage turned into fertilizer

By

Published : Jun 2, 2022, 10:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद नगर निगम ने लगभग छह लाख टन लीगेसी वेस्ट का निस्तारण किया है. नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रताप विहार और इंदिरापुरम में लगे कूड़े के पहाड़ यानी लीगेसी वेस्ट जो कि पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक था उसको हटवाया गया, जिसमें लगभग छह लाख टन कचरे का प्रोसेस कर खाद और अन्य में बदला गया और शहर को लीगेसी वेस्ट से मुक्ति दिलाई गई. यही प्रक्रिया अभी जारी है और अन्य आने वाले दिनों में कई लाख टन कचरा प्रोसेस किया जाएगा.

नगर आयुक्त ने बताया कि खाली हुई भूमि पर पर्यावरण में सहयोग के दृष्टिगत मियावकी पद्धति से वृहद स्तर पर निगम पौधरोपण का अभियान चलाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में पौधरोपण होगा. प्रताप विहार में 11 एकड़ भूमि और इंदिरापुरम में 12 एकड़ भूमि से लीगेसी वेस्ट का निस्तारण किया गया.


निगम द्वारा कचरे का निस्तारण बायो माइनिंग तकनीक से सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग करते हुए एडवांस मोबाइल मशीन का उपयोग कर पांच लाख टन लीगेसी वेस्ट प्रताप विहार में, एक लाख टन लीगेसी वेस्ट का निस्तारण इंदिरापुरम में किया गया है. कचरे से खाद बनाई गई है, जिसका उपयोग पौधरोपण में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details