नई दिल्ली/गाजियाबाद:नगर निगममें पारित किए गए प्रस्ताव को जिसमें निगम के अस्थायी और ठेका श्रमिकों का वेतन बढ़ाया गया था, उसको दिवाली से पहले लागू कर दिया जाएगा. महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर अक्टूबर माह का वेतन बढ़ा कर दिया जाएगा.
गाजियाबाद नगर निगम के यूनियन पदाधिकारियों की मांग को आगे बढ़ाया गया. जिस आधार पर निगम के सदन के निर्णय के अनुसार, ठेका श्रमिक, मालियों और ठेका श्रमिक ड्राइवरों का वेतन नियमानुसार बढ़ाया गया है.
वेतन वृद्धि के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी ठेका श्रमिक कर्मचारियों की बढ़ाई गई हैं. निगम द्वारा आगे भी योजनाएं ठेका श्रमिक कर्मचारियों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए बनाई जा रही हैं. जिससे गाजियाबाद नगर निगम के कार्यों में सहयोग करने वाले ठेका श्रमिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें.