नई दिल्ली/गाजियाबाद:विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है. सोमवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कोरोना वायरस की रोकथाम बचाव और इलाज के संबंध में गाजियाबाद नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण समेत कई विभागों के साथ समीक्षा की और कड़े निर्देश दिए.
कोरोना पर गाजियाबाद निगम सतर्क मुख्यालय में एंट्री से पहले हाथों को किया जा रहा सैनिटाइज
गाजियाबाद नगर निगम कोरोनावायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है. हर रोज हजारों लोग नगर निगम मुख्यालय में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं. निगम मुख्यालय में कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसकी पूरी एहतियात बरती जा रही है. निगम मुख्यालय में प्रवेश करने से पहले तमाम कर्मचारियों और आम लोगों के हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है.
इंफ्रारेड टेंपरेचर मीटर से हो रही चेकिंग
निगम कर्मचारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि निगम मुख्यालय परिसर में कोई भी कर्मचारी या व्यक्ति बिना हाथों को सैनिटाइज किए परिसर में प्रवेश ना करें. नगर निगम में आने वाले लोगों को इंफ्रारेड टेंपरेचर मीटर से चेक किया जा रहा है.