नई दिल्ली: गर्मी के मौसम की शुरुआत से पहले गाजियाबाद नगर निगम ने जल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कमर कस ली है. नगर निगम के जलकल विभाग द्वारा गर्मियों की शुरुआत से पहले शहर की जल व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद तेजी से की जा रही है. पांचों जोनों में जलकल विभाग द्वारा पानी की पाइप लाइन की मरम्मत, नई पाइप लाइन डालना, हैंडपंप की मरम्मत समेत विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं.
महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी ने बताया गया पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्रों में कुछ सुझाव जल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिए गए हैं. जिनका मौके पर निरीक्षण कराया जा रहा है और उसी के अनुरूप जल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चल रही है. वार्ड संख्या 46 गुलधार में 6 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा रही है. महिंद्रा एनक्लेव में वार्ड संख्या 45 में भी 6 किलोमीटर पाइप लाइन का कार्य चल रहा है. भोपुरा वार्ड संख्या 20 में 3 किलोमीटर लाइन डालने का कार्य चल रहा है. संगम विहार वार्ड संख्या 11 में भी 3 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा रही है. वैशाली वार्ड संख्या क्षेत्र में एक किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा रही है.