नई दिल्ली/गाजियाबाद :नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने बताया कि विजयनगर में हुए हादसे की जांच के लिए टेक्निकल कमिटी के गठन किया गया है. कमेटी निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी और जीएम जलकल आनन्द त्रिपाठी की अध्यक्षता में जांच कर तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपेगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम द्वारा पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी.
तीन मजदूरों की मौत का मामला : नगर आयुक्त ने गठित की टेक्निकल कमेटी, तीन दिन में सौंपेगी जांच रिपोर्ट - ghaziabad Municipal commissioner
गाजियाबाद नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने बताया कि विजयनगर में हुए हादसे की जांच के लिए टेक्निकल कमिटी के गठन किया गया है. कमेटी निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी और जीएम जलकल आनन्द त्रिपाठी की अध्यक्षता में जांच कर तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपेगी.
नगर आयुक्त ने गठित की टेक्निकल कमेटी
बता दें, गाजियाबाद स्थित विजयनगर इलाके के डीएवी चौक के पास एक नाले का निर्माण कार्य जारी था. यहां करीब-करीब 16 मजदूर इस निर्माण कार्य में लगे थे. बीती रात लगभग 2 बजे निर्माणाधीन नाले के पास स्थित स्कूल की दीवार के अचानक गिरने की खबर मिली. पता चला कि हादसे में पांच मजदूर दीवार के मलबे के नीचे दब गए. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी.