नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर जिले के लोनी सहारनपुर रोड पर थोड़ी सी बारिश से बुरा हाल हो जाता है. जलभराव इतना हो जाता है कि लोगों को यहां नाव चलाने की नौबत आ जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह लोनी पहुंचे.
उन्होंने कहा कि इस रोड के सुधार के लिए अनुबंध हो चुका है और जल्द इस का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में ये कार्य अभी नहीं हो सकता है. लेकिन सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द रोड बना कर यहां जलभराव की समस्या दूर कर दी जाए.
'बारिश खत्म होते ही निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा'
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि जब ये मार्ग पहले बना होगा. उस समय लोनी वाला हिस्सा काफी नीचे रह गया. जिसकी वजह से यहां पर जलभराव हो जाता है. अभी इस पर सिर्फ पैच वर्क का कार्य शुरू किया जा रहा है. जैसे ही बारिश का मौसम खत्म होगा. इसका निर्माण कार्य पूरा जल्द से जल्द कर दिया जाएगा. बीते कई दशकों से लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं और इसके लिए पहले से ही रिसर्च शुरू की गई थी. जिसका समाधान भी तलाश लिया गया था. आने वाले वक्त में समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.
विरोध करते इस शख्स का वीडियो वायरल हुआ था
नाव चला कर किया था विरोध
करीब 2 हफ्ते पहले जब बारिश हुई थी, उस समय दिल्ली सहारनपुर रोड पर इतना जलभराव हो गया था कि एक व्यक्ति ने उस में नाव चलाई थी. इसी तरह से अपना विरोध जाहिर किया था. नाव चलाने का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. इसके बाद सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. जिला प्रशासन और नगर पालिका को भी विपक्षी पार्टियों ने जमकर घेरा था. ऐसे में देखना ये होगा कि केंद्रीय परिवहन एवं राज्यमंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह की ओर से जो वादा किया गया है वो कब तक पूरा होता है.