दिल्ली-NCR में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, अत्यंत खराब श्रेणी में AQI - गाजियाबाद में प्रदूषण की स्थिति
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते दिनों हवा में काफी सुधार देखने को मिला था. प्रदूषण स्तर 250 AQI के नीचे आ गया था, लेकिन गुरुवार को फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी देखने को मिली. गुरुवार को यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 तक पहुंच गया है.
दिल्ली-NCR में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद
By
Published : Jul 1, 2021, 9:31 AM IST
नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में बढ़ोतरी देखने को मिली है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स, अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 350 पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जरिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार के दिन गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर है.
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर :
जगह
AQI
गाजियाबाद
350
दिल्ली
265
ग्रेटर नोएडा
294
गुरुग्राम
163
फरीदाबाद
207
गाजियाबाद के संजय नगर इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. संजय नगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 387 दर्ज किया गया है, जो कि अत्यंत खराब श्रेणी में है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.