नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर क्षेत्र में सरकारी साइन बोर्ड पर लगे तमाम राजनीतिक नेताओं के दिवाली, दशहरा, नवरात्री की शुभकामनाओं के बोर्ड के खिलाफ मोदीनगर की सामाजिक संस्था टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट ने मोर्चा खोल दिया है. संस्था की अध्यक्ष दीपा त्यागी ने मोदीनगर में लगे साइन बोर्ड को हटाए जाने की मांग को लेकर संस्था के सदस्यों के साथ नगर पालिका परिषद के सामने धरना प्रदर्शन किया.
दीपा त्यागी का कहना है कि इस समस्या का मोदीनगर नगर पालिका परिषद संज्ञान नहीं ले रही है. नगर पालिका को जानकारी होने के बावजूद अनजान बनी हुई है. नगर पालिका और जिला पंचायत ऐसे विभाग हैं, जिनके ऊपर राजनीतिक लोग राज करते हैं. कहीं न कहीं शायद यही अधिकारियों की मजबूरी है कि वह उनके नामों के बोर्ड साइन बोर्डों पर से हटा नहीं पा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार यह सरकार के नियमों का उल्लंघन करना दर्शाता है. जिसे कानूनन अपराध की श्रेणी में रखा गया है.