दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

खेल के मैदान में डंपिंग ग्राउंड को लेकर मोदीनगर तहसील में ग्रामीणों का हंगामा - हृदयपुर भदोला गांव मोदीनगर गाजियाबाद

मोदीनगर नगर पालिका परिषद (Modinagar Municipal Council) द्वारा भोजपुर ब्लॉक के ह्र्दयपुर भॉडोला गांव(Hridaypur Bhadola Village) में खेल के मैदान में डंपिंग ग्राउंड(dumping ground) बनाए जाने को लेकर आज ग्रामीणों ने मोदीनगर तहसील में हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया है.

protest-against-construction-dumping-ground-in-hridaypur-bhadola-village-modinagar-ghaziabad
हृदयपुर भॉडोला गांव

By

Published : Jun 18, 2021, 9:24 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर क्षेत्र के भोजपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत ह्र्दयपुर भांडोला(Hridaypur Bhadola Village) के सैकड़ों ग्रामीणो ने गांव में डंपिंग ग्राउंड(dumping ground) बनाए जाने का विरोध करते हुए तहसील परिसर में जमकर हंगामा किया. साथ ही लोग अपनी मांगों को लेकर एसडीएम दफ्तर(SDM Office) के बाहर धरने पर बैठ गए.

डंपिंग ग्राउंड को लेकर मोदीनगर तहसील में ग्रामीणों का हंगामा

अपनी समस्या को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर तहसील परिसर(Tehsil complex) पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने मोदीनगर नगर पालिका परिषद (Modinagar Municipal Council) के जरिए गांव में डंपिंग ग्राउंड बनाए जाने का जमकर विरोध किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की है.

ये भी पढ़ें:-Delhi Meerut Expressway: एक समान मुआवजे को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव मे डंपिंग ग्राउंड(dumping ground) बनने से में गांव में बीमारी फैलने का खतरा अधिक बढ़ जाएगा. वहां से सरकारी स्वास्थ्य केंद्र भी मात्र 100 मीटर की दूरी पर हैं. ऐसे में बीमारी के साथ ही गांव मे बदबू फैल जाएगी. इसलिए डंपिंग ग्राउंड गांव में न बनाकर आवासीय कॉलोनी से कई सौ मीटर की दूरी पर बनाया जाएं.

ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति और तहसीलदार श्री प्रकाश ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details