नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबादः ज़िला एमएमजी अस्पताल (district mmg hospital) में डेढ़ से दो घंटा कार्य बहिष्कार (work boycott) के कारण उपचार कराने पहुंचे मरीज़ों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बता दें कि सोमवार रात कुछ ऑटो चालकों ने अस्पताल कर्मियो के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद ज़िला अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया.
गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अनुराग भार्गव (Chief Medical Superintendent Anurag Bhargava) के मुताबिक, सोमवार रात को अस्पताल में एक घटना हुई थी.
कुछ ऑटो चालकों ने अस्पताल एक कर्मचारी के साथ मारपीट की थी, जिसके विरोध में मंगलवार को अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों ने रोष व्यक्त किया था. इसके चलते तक़रीबन डेढ़ से दो घंटे चिकित्सकीय सेवाएं बाधित रही.