नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हाल ही में गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल का निरीक्षण किया था. उप मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए निर्देश दिया था. लेकिन, उपमुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद भी अस्पताल के हालात नहीं सुधरे. एमएमजी अस्पताल में (MMG Hospital in Ghaziabad) मरीजों काे दवा नहीं मिल रही है. बाहर से दवा मंगवायी जा रही है. जिससे मरीज परेशान हैं.
दवा वितरण कक्ष के बाहर लाइन में लगी अनीता ने बताया कि डॉक्टर द्वारा परामर्श पर्ची पर दवाइयां लिखी गई है, जिसे लेने के लिए वह लाइन में लगी हुई है. डॉक्टर द्वारा एक छोटी सी पर्ची पर कुछ दवाइयां लिखी गई है जो बाहर मेडिकल स्टोर से खरीदनी पड़ेगी (Medicines purchased by patient in MMG Hospital). जिसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे. मरीज सुशीला ने बताया अस्पताल में दिखाने के बाद कुछ दवाइयां परामर्श पर्ची पर लिखी गई है. जबकि कुछ डॉक्टर द्वारा दी गई एक अलग से छोटी सी पर्ची पर लिखी हुई है, जिन्हें बाहर से खरीदने के लिए डॉक्टर द्वारा कहा गया है.