दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

BJP विधायक के बड़े भाई ने ही की थी मामा की हत्या! किराये के गुंडों का लिया था सहारा - BJP MLA Ajit Pal Tyagi uncle murder case

गाजियाबाद में सिहानी गेट पुलिस ने बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. किराए के हत्यारों से ये वारदात अंजाम दिलवाई गई थी. आरोपी का नाम जितेंद्र त्यागी है, जो हिंदू युवा वाहिनी का पूर्व जिला अध्यक्ष है.

Ghaziabad MLA uncle murder case one accused arrested by ghaziabad police
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 18, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 4:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में सिहानी गेट पुलिस ने बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम जितेंद्र त्यागी है, जो हिंदू युवा वाहिनी का पूर्व जिला अध्यक्ष है. आरोपी ने बताया है कि वारदात में विधायक अजीत पाल त्याागी का बड़ा भाई ही मुख्य रूप से शामिल था.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार
किराए के हत्यारों से ये वारदात अंजाम दिलवाई
आपको बता दें कि बीती 9 अक्टूबर को गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की हत्या कर दी गई थी. वारदात को 1 महीने से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की है. आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी जितेंद्र त्यागी ने बताया है कि विधायक अजीत पाल त्यागी के बड़े भाई गिरीश त्यागी के साथ मिलकर, इस हत्याकांड की साजिश को अंजाम दिया गया था. किराए के हत्यारों से ये वारदात अंजाम दिलवाई गई थी. किसी को जितेंद्र त्यागी और गिरीश त्यागी पर शक ना हो, इसलिए वारदात से पहले ही दोनों लखनऊ चले गए थे. लेकिन वारदात के बाद गिरीश पर पुलिस को शक हुआ था. इसलिए दोनों तब से फरार चल रहे थे. हालांकि अभी भी पुलिस गिरीश त्यागी की तलाश कर रही है, जो कि मृतक नरेश त्यागी का बड़ा भांजा है. घरेलू विवाद के चलते ये हत्याकांड अंजाम दिया गया था.

मामा के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा था भांजा
पुलिस के शक की मुख्य वजह यह थी कि आरोपी गिरीश त्यागी मामा के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंचा था. वह लखनऊ से वापस ही नहीं लौटा था. साथ ही उसका फोन भी बंद हो गया था. पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है. यही नहीं आरोपी जितेंद्र त्यागी से पूछताछ के बाद यह साफ होगा कि किन हत्यारों को हायर किया गया था. अभी तक पुलिस के पास शूटर्स के बारे में जानकारी नहीं है. लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द मामले में बाकी की कड़ियां भी जोड़ ली जाएंगी. जिस तरह से इस मामले में विधायक के भाई का ही आरोपी होना पाया गया है, उससे यह मामला राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन सकता है. बीती रात बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी मीडिया के सामने आए थे,और उन्होंने कहा था कि मामले में किसी भी निर्दोष को नहीं फंसने दिया जाएगा.
Last Updated : Nov 18, 2020, 4:06 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details