नई दिल्ली/ गाजियाबाद:जिले में बदमाशों के हौसले बुंलद हो गए हैं. यहां उनको न कानून का डर है और न ही लोगों की परवाह. एक युवक बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गले की चेन उड़ा ले गए. इंदिरापुरम की पॉश कॉलोनी अहिंसा खंड में वारदात को अंजाम दिया गया.
वारदात इंदिरापुरम की पॉश कॉलोनी अहिंसा खंड में अंजाम दिया गया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति रोड पर जा रहा होता है. पीछे से दो बाइक सवार आते हैं और बड़ी ही आसानी से गले की चेन छीन कर फरार हो जाते हैं. पीड़ित व्यक्ति बदमाशों का पीछा करने की कोशिश करता है. शोर मचाने पर बाकी के लोग भी बदमाशों का पीछा करते हैं, मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. वारदात शुक्रवार शाम की है. सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है, मगर पुलिस अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई है.