नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में नगर निगम की महापौर आशा शर्मा वार्ड 72, वार्ड 34 और वार्ड 19 में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया. महापौर द्वारा आज जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है उन कार्यों की कुल लागत 1 करोड़ 70 लाख रुपये है. जिसमें डेंस (काली) सड़क, सीसी रोड, जल निकासी हेतु नाला, एवं 30 एचपी ट्यूबल का कार्य शामिल हैं. जिनके निर्माण होने से शहर के लाखो लोगों को हो रही जलभराव की समस्या, पानी निकासी की समस्या, एवं जलापूर्ति की समस्या दूर होगी.
निर्माण कार्य का शिलान्यास
महापौर आशा शर्मा ने वार्ड 72 वैशाली में इलाहाबाद बैंक से गुरुद्वारा सेक्टर 1 तक डबल काली सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जिसकी कुल लागत 50 लाख रुपये है. सड़क का निर्माण होने से वैशाली के अनेकों सेक्टरो के आने जाने वाले रास्ते एक दूसरे से जुड़ जाएंगे, यह कार्य अवस्थापना निधि की बैठक में पास कराया गया था.