दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 3 वार्डों में 1 करोड़ 70 लाख के विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास - Ghaziabad mayor

कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के कारण गाजियाबाद में विकास कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ गई थी लेकिन अनलॉक शुरू होने के बाद से गाज़ियाबाद में विकास कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है.

Ghaziabad Mayor Asha Sharma
गाजियाबाद महापौर आशा शर्मा

By

Published : Jul 16, 2020, 6:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में नगर निगम की महापौर आशा शर्मा वार्ड 72, वार्ड 34 और वार्ड 19 में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया. महापौर द्वारा आज जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है उन कार्यों की कुल लागत 1 करोड़ 70 लाख रुपये है. जिसमें डेंस (काली) सड़क, सीसी रोड, जल निकासी हेतु नाला, एवं 30 एचपी ट्यूबल का कार्य शामिल हैं. जिनके निर्माण होने से शहर के लाखो लोगों को हो रही जलभराव की समस्या, पानी निकासी की समस्या, एवं जलापूर्ति की समस्या दूर होगी.

गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने 1 करोड़ 70 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

निर्माण कार्य का शिलान्यास

महापौर आशा शर्मा ने वार्ड 72 वैशाली में इलाहाबाद बैंक से गुरुद्वारा सेक्टर 1 तक डबल काली सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जिसकी कुल लागत 50 लाख रुपये है. सड़क का निर्माण होने से वैशाली के अनेकों सेक्टरो के आने जाने वाले रास्ते एक दूसरे से जुड़ जाएंगे, यह कार्य अवस्थापना निधि की बैठक में पास कराया गया था.

34 शहीद नगर में सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास

महापौर ने वार्ड 34 शहीद नगर में सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी कुल लागत 57 लाख रुपये है. इसके अतिरिक्त वार्ड में जल निकासी हेतु नाला निर्माण, जिसकी लागत 23 लाख रुपए और वार्ड में इंटरलॉकिंग टाइल का कार्य जिसकी लागत 10 लाख रुपए है. इस दो विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया गया.


वार्ड 19 में 30 एचपी ट्यूबल का शुभारंभ

वार्ड 19 पटेल नगर में गीता संजय पार्क में महापौर ने 30 एचपी ट्यूबल का शुभारंभ किया. जिसके लगने से पटेल नगर तिर्थिय में हो रही जल की कमी की आपूर्ति की जाएगी. बहुत समय से वार्ड 19 के अंदर कोई बड़ा बोरिंग ना होने के कारण जनता तक पानी पहुंचने में बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details