दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 2 साल से बंद है सार्वजनिक शौचालय, एक्शन में मेयर साहिबा - Mayor Asha Sharma inspected public toilet

जनवरी-2020 में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है. ऐसे में गाजियाबाद मेयर छोटी से छोटी कमियों को दूर करने का प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ीं में मेयर आशा शर्मा नंदग्राम में सार्वजनिक शौचालय के निरीक्षण के लिए पहुंची.

गाजियाबाद मेयर आशा शर्मा, ghaziabad mcd mayor
गाजियाबाद मेयर आशा शर्मा

By

Published : Nov 28, 2019, 8:23 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 8:53 AM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में गाजियाबाद को प्रथम पायदान पर लाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम की मेयर आशा शर्मा एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. जनवरी में स्वच्छ सर्वेक्षण होना है. ऐसे में मेयर खुद मैदान में उतर कर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर रही हैं.

मेयर ने फोन कर अधिकारियों कोे आदेश दिए

शिकायत पर मेयर ने लिया एक्शन
बुधवार को मेयर आशा शर्मा ने नंदग्राम एफ ब्लॉक टेम्पो स्टैंड पर बने सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया. लगातार स्थानीय पार्षद और जनता की ओर से शिकायत पर मेयर ने इस शौचालय का निरीक्षण किया है. ये दो साल पहले बनाया गया था और तब से ही इसका ताला बंद है. जिसके चलते मेयर निरीक्षण करने वहां पहुंची और हालात का जायजा लिया.

मेयरने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
निरीक्षण में मेयर ने पाया कि शौचालय में जाले लगे थे, गंदगी का अंबार लगा था, यहां तक कि शौचालय के अंदर टूट-फूट हो रखी थी और रंगाई-पुताई भी खत्म हो चुकी थी. जिसके चलते मेयर ने वहीं से अधिकारियों को फोन कर निर्देशित किया और तत्काल शौचालय को खुलवाया जाए. साथ ही अधिकारियों को उसे ठीक करने के आदेश दिए.

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 की तैयारी
जनवरी में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है. ऐसे में मेयर छोटी से छोटी कमियों को दूर करने का प्रयास कर रही हैं. ताकि शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में पहले पायदान पर लाया जा सके.

Last Updated : Nov 28, 2019, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details