नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गाजियाबाद नगर निगम पूरी सतर्कता बरत रहा है. गाजियाबाद नगर निगम द्वारा संचालित आश्रय स्थलों में ठहरने वाले लोगों पर भी नगर निगम पूरी दृष्टि बनाए हुआ है.
लोगों को मास्क बांटती महापौर आशा शर्मा मंगलवार को नगर निगम द्वारा संचालित आश्रय स्थलों में महापौर आशा शर्मा ने ठहरे हुए लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर बांटे. इसके साथ ही महापौर ने नगर निगम के आश्रय में ठहरने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता से भी बात की.
इसके बाद राजनगर स्थित आश्रय स्थल पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एक टीम भेजी गई और आश्रय स्थल में मौजूद करीब 50 लोगों की इंफ्रारेड मीटर से शरीर के तापमान की जांच की गई.
हर घंंटे सैनिटाइज करते रहें हाथ
मास्क बांटने के साथ ही महापौर ने आश्रय स्थल में ठहरे हुए तमाम लोगों से हर समय मास्क लगाने और प्रत्येक घंटे हाथों को सैनिटाइज करने की अपील की है. महापौर ने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी आश्रय स्थलों में मास्क, सैनिटाइजर एवं खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे कि आश्रय स्थलों में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए.