नई दिल्ली/गाजियाबाद: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को पणजी में अंतिम सांस ली.इसके बाद प्रधानमंत्री ने एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया.एक तरफ पूरे देश में शोक की लहर थी,वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद नगर निगम में कर्मचारी संघ का होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया. बता दें कि गाजियाबाद की मेयर बीजेपी की हैं, जिन्होंने इस बाबत अपनी सफाई दी है.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्वंय मेयर आशा शर्मा ने किया था. बता दें कि कार्यक्रम मेंफिल्मी गानों की धुनों पर बार बालाएं ठुमके लगा रहीं थी.कार्यक्रम को लेकर शहर में जब चर्चातेज हो गई, तो निगम प्रशासन की किरकिरी होने लगी. इस परमहापौर से लेकर नगर आयुक्त सभी अपना पल्ला झाड़ते दिखे. नगर निगम परिसर में हुए कार्यक्रम में मेयर आशा शर्मा के साथ नगर आयुक्त दिनेश चंद्र भी मौजूद थे.इस कार्यक्रम में बीजेपी पार्षद दल के नेता राजेंद्र त्यागी, कार्यकारिणी उपाध्यक्ष सुनील यादव, साक्षी नारंग समेत कई बीजेपी के पार्षद मौजूद थे.