राहत! गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल के 103 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव - India Fights Corona
गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल के क्वॉरेंटाइन किए गए 103 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. तीन दिन पहले डॉक्टर में संक्रमण मिलने से चिंता काफी बढ़ गई थी. लेकिन अब अस्पताल ने राहत की सांस ली है. डॉक्टर के संपर्क में आए अन्य 57 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
गाजियाबाद मैक्स अस्पताल
नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के मैक्स अस्पताल के क्वॉरेंटाइन किए गए 103 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है. ये बता दें, कि अस्पताल के एक डॉक्टर में 3 दिन पहले कोरोना संक्रमण पाया गया था. डॉक्टर के साथ वाले 103 कर्मचारियों के मेडिकल टेस्ट किए गए थे, लेकिन सभी नेगेटिव आए. डॉक्टर के संपर्क में आए अन्य 57 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
सीएमओ के मुताबिक जिले का ये सबसे बड़ा अस्पताल है और यहां पर 100 से ज्यादा लोगों को क्वॉरेंटाइन करने के बाद चिंता काफी ज्यादा बढ़ गई थी. शुरू में कहा जा रहा था कि मैक्स अस्पताल को भी सील किया जाए. लेकिन मरीजों के लिए मुश्किल बढ़ सकती थी. ऐसे में अस्पताल को रियल टाइम मॉनिटरिंग में रखा गया था.
वैशाली में डॉक्टर का घर
हाल में जिस डॉक्टर को कोरोना संक्रमित पाया गया था. उनका घर वैशाली सेक्टर-एक में है. उनकी सोसायटी को भी निगरानी में रखा गया है. लेकिन प्रशासन को जब 100 से ज्यादा रिपोर्ट नेगेटिव मिली है, तो एक बड़ी राहत मिली है. अब बस इंतजार उन 50 रिपोर्ट का है. जिनके संपर्क में बाहरी तौर पर ही डॉक्टर आए थे. बताया ये भी जा रहा है कि डॉक्टर के स्वास्थ्य में भी तेजी से सुधार है.