दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

छात्रा की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूटा था मोबाइल फोन, झपटमार गिरफ्तार - Ghaziabad news

गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल और एक चाकू बरामद कर लिया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 21, 2019, 8:41 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 11:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मसूरी थाना पुलिस ने छात्रा की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मोबाइल छीनने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से छीना गया फोन भी बरामद कर लिया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशु जैन के मुताबिक हापुड़ के पिलखुवा निवासी एक छात्रा मंगलवार सुबह मसूरी स्थित अपने कॉलेज जा रही थी. वो ऑटो से उतरकर पैदल कॉलेज की तरफ जा ही रही थी. तभी एक बदमाश ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर फोन छीन लिया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

छात्रा की शिकायत के आधार पर मसूरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर झपटमार की तलाश शुरू कर दी थी. गुरुवार को पुलिस ने उक्त बदमाश को मसूरी में रेलवे अंडर पास के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम इमरान निवासी हापुड़ बताया. पुलिस ने उसके पास से लूटा गया फोन और एक चाकू बरामद किया है.

Last Updated : Nov 21, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details