नई दिल्ली/गाजियाबाद:मसूरी थाना पुलिस ने छात्रा की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मोबाइल छीनने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से छीना गया फोन भी बरामद कर लिया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशु जैन के मुताबिक हापुड़ के पिलखुवा निवासी एक छात्रा मंगलवार सुबह मसूरी स्थित अपने कॉलेज जा रही थी. वो ऑटो से उतरकर पैदल कॉलेज की तरफ जा ही रही थी. तभी एक बदमाश ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर फोन छीन लिया.