नई दिल्ली/गाजियाबाद:ट्रक ड्राइवर ने अपनी पत्नी के पुरुष मित्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है. बताया जा रहा है ट्रक ड्राइवर की पत्नी के अवैध संबंध उसके ट्रक के हेल्पर के साथ थे. यह बात ट्रक ड्राइवर को पता चल गई, जिसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और दोनों अलग-अलग रहने लगे, लेकिन इस रिश्ते का खौफनाक अंजाम तब देखने को मिला, जब ट्रक ड्राइवर ने अपनी पत्नी को हेल्पर के साथ देख लिया. फिलहाल पुलिस ने मामले में दो आरपियों को गिरफ्तार किया है.
पत्नी के पति के हेल्पर से थे अवैध संबंध, कर दी हत्या - ghaziabad crime news
गाजियाबाद में एक युवक ने अपनी पत्नी के पुरुष मित्र की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी के उसके पुरुष मित्र के साथ अवैध संबंध थे. पुलिस ने हत्या के इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
![पत्नी के पति के हेल्पर से थे अवैध संबंध, कर दी हत्या पत्नी के पुरुष मित्र की पीट-पीट कर मारा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15019799-710-15019799-1649945041905.jpg)
मृत हेल्पर की पहचान राहुल के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि बीती 12 तारीक राहुल अपनी महिला मित्र से मिलने उसके घर गया हुआ था, इसी दौरान महिला मित्र का पति अरुण अपने एक साथी के साथ अचानक वहां आ गया. राहुल को अपनी पत्नी के साथ देख अरुण गुस्से से बौखला गया और अपने साथी के साथ मिलकर राहुल की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने फौरन तफ्तीश शुरू की और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार किया.
मामले में आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बयान दिया है. दरअसल ट्रक ड्राइवर की पत्नी का संबंध उसके ट्रक के हेल्पर के साथ चल रहा था, जिसके चलते पति और पत्नी दोनों लंबे समय से अलग रह रहे थे. आरोप है कि आरोपी ट्रक ड्राइवर अपनी पत्नी से मारपीट भी किया करता था, जिसके चलते पत्नी भी उससे लंबे समय से अलग होना चाहती थी. बावजूद इसके आरोपी ट्रक ड्राइवर पत्नी को लेकर जुनूनी था, जिसके चलते आरोपी ने अपनी पत्नी के पुरुष मित्र की हत्या कर दी.