नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 3 ऐसे बदमाश पकड़े गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आएगी. इन बदमाशों ने किसानों का जीना मुहाल किया हुआ था. पुलिस का दावा है कि अब इस गैंग के लगभग सभी सदस्य पकड़े जा चुके हैं.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है जहां पर 3 बदमाश पकड़े गए. तीनों बदमाशों से एक ट्रैक्टर और ट्रॉली बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि बदमाश किसानों को निशाना बनाकर उनके खेत में खड़े हुए ट्रैक्टर ट्रॉली चुरा लेते थे.