दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने धरा - GHAZIABAD

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है जहां पर 3 बदमाश पकड़े गए. तीनों बदमाशों से एक ट्रैक्टर और ट्रॉली बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि बदमाश किसानों को निशाना बनाकर उनके खेत में खड़े हुए ट्रैक्टर ट्रॉली चुरा लेते थे.

किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने धरा

By

Published : Apr 29, 2019, 11:04 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 3 ऐसे बदमाश पकड़े गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आएगी. इन बदमाशों ने किसानों का जीना मुहाल किया हुआ था. पुलिस का दावा है कि अब इस गैंग के लगभग सभी सदस्य पकड़े जा चुके हैं.

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है जहां पर 3 बदमाश पकड़े गए. तीनों बदमाशों से एक ट्रैक्टर और ट्रॉली बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि बदमाश किसानों को निशाना बनाकर उनके खेत में खड़े हुए ट्रैक्टर ट्रॉली चुरा लेते थे.

किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने धरा

किसानों की इस बारे में लगातार शिकायत आ रही थी कि उनके ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो रहे हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

पुलिस दावा कर रही है कि इससे पहले भी इस गैंग के सदस्य पकड़े गए थे और एक बार फिर गिरफ्तारी हुई है. माना जा रहा है कि इस गैंग के सभी सदस्य पकड़े जा चुके हैं और अब ट्रैक्टर चोरी की वारदातें कम हो पाएंगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details