गाजियाबाद में सांसों का संकट, Dark Red Zone में लोनी का प्रदूषण स्तर - गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स
गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां के लोनी का एयर क्वालिटी 407 दर्ज किया गया है. लोनी का प्रदूषण स्तर डार्क रेड जोन में बना हुआ है.
गाजियाबाद प्रदूषण समाचार
By
Published : Apr 12, 2022, 12:20 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड ज़ोन (खराब श्रेणी) में दर्ज किया गया गया है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 294 दर्ज किया गया है.
गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम की जा रही है, लेकिन प्रदूषण स्तर में कुछ खासा गिरावट देखने को नहीं मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है, जोकि 294 है. गाजियाबाद के लोनी का एयर क्वालिटी 407 दर्ज किया गया है. लोनी का प्रदूषण स्तर डार्क रेड जोन में बना हुआ है.
गाजियाबाद के प्रदूषण पर एक नजर
शहर
प्रदूषण स्तर
इंदिरापुरम
223
वसुंधरा
NA
संजय नगर
252
लोनी
407
एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक, 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.