दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की मारपीट'

खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष सिंह का कहना है कि वह लोनी इलाके में निरीक्षण करने निकले थे, इस दौरान उनको किसी निजी दुकान को बंद करने का विधायक द्वारा आदेश दिया गया था. जिस पर आशुतोष सिंह ने कार्रवाई करने से मना कर दिया, क्योंकि उस दुकान के पास तमाम प्रमाण मौजूद थे.

Ghaziabad Loni MLA Nandkishore Gurjar attack on food officer
खाद्य सुरक्षा अधिकारी

By

Published : Nov 27, 2019, 10:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लोनी विधायक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष सिंह का कहना है कि वह लोनी इलाके में निरीक्षण करने निकले थे, इस दौरान उनको किसी निजी दुकान को बंद करने का विधायक द्वारा आदेश दिया गया था. जिस पर आशुतोष सिंह ने कार्रवाई करने से मना कर दिया, क्योंकि उस दुकान के पास तमाम प्रमाण मौजूद थे.

BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की मारपीट

'विधायक ने पीटा'
जिसके बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आशुतोष सिंह को अपने ऑफिस पर बुलाया, आशुतोष सिंह का आरोप है कि वहीं पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने और उनके साथियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. उनके कपड़े तक फाड़ डाले. इतना ही नहीं, जब उनका मन नहीं भरा, तो उनका फोन भी तोड़ दिया. बचाव करने आए ड्राइवर के साथ भी विधायक द्वारा मारपीट की गई और फोन भी ले लिया गया.

वहीं इस मामले को लेकर आशुतोष सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन के यहां शिकायत लेकर पहुंचे. मामले को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन का कहना है कि अभी तक खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष सिंह द्वारा कोई लिखित में शिकायत नहीं दी गई है. उनका कहना था कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details