दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लोनी में बदमाशों ने दिनदहाड़े सभासद को मारी गोली - गाजियाबाद की ताजा समाचार

Jagat Singh was shot by miscreants
लोनी में बदमाशों ने दिनदहाड़े सभासद को मारी गोली

By

Published : Jun 29, 2021, 10:11 AM IST

Updated : Jun 29, 2021, 2:03 PM IST

10:00 June 29

गाजियाबाद के लोनी में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को बंथला फ्लाईओवर के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े जगत सिंह नाम के व्यक्ति के ऊपर गोलियां चला दी. जिसमें जगत सिंह घायल हो गए हैं.

लोनी में बदमाशों ने दिनदहाड़े सभासद को मारी गोली

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन लोनी इलाके में लूट, हत्या और डकैती की वारदात देखने को मिल रही है. जहां सोमवार को कपड़ा व्यापारी के परिवार के चार लोगों को गोली मार दी गई थी, जिनमें से तीन की मौत हो गई. अभी इस घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि लोनी इलाके की एक सभासद को उस समय बदमाशों ने गोली मार दी जब वह सुबह अपने काम से कहीं जा रहे थे.

बदमाशों ने 6 राउंड फायरिंग की जिनमें से एक गोली सभासद के टांग में लगी. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस से उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी नगर पालिका क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सभासद जगत सिंह मंगलवार सुबह जब घर से बाहर घूमने के लिए निकले थे, तभी मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात युवकों ने जगत पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जगत ने बदमाशों को देखते ही अपने घर के अंदर घुसने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें :ईरानी गैंग के सदस्यों ने खुद को बताया CBI अफसर, जौहरी से लूट लिया 15 लाख का सोना

जगत सिंह ने बताया कि बदमाशों ने 6 राउंड गोलियां चलाई. जिसके बाद बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके और मौके से फरार हो गए. जगत नज़दीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.  

डॉक्टरों ने जांच के बाद जगत को अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. हालांकि जगत की जान को कोई खतरा नहीं है. जगत ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश तो नहीं है, लेकिन हो सकता है कोई उससे राजनीतिक रंजिश मानता हो. घटना को लेकर लोनी के क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है.

Last Updated : Jun 29, 2021, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details