नई दिल्ली/गाजियाबाद: तमाम नियमों के बावजूद किरायेदारों पर मकान मालिकों का कहर टूट रहा है. गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके में बुजुर्ग महिला को मकान मालिक ने घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद राजबाला नाम की महिला रोड पर भटकने पर मजबूर हो गई.
गाजियाबाद: पहले पति का एक्सीडेंट और अब मकान मालिक ने घर से निकाला - ghaziabad lockdown
कोरोना के कहर से जहां लोगों की जान जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन की वजह से भी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच गाजियाबाद के पटेल नगर से एक मामला सामने आया जिसमें एक बुजुर्ग महिला को मकान मालिक ने घर से बाहर निकाल दिया है.
पति का हुआ था एक्सीडेंट
बुजुर्ग राजबाला का कहना है कि लॉकडाउन से पहले उनके पति का एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उन्होंने फलों की ठेली लगानी शुरू कर दी थी. लेकिन मंडी से सामान नहीं ला पाने की वजह से, फलों का काम भी ठीक से नहीं चल पाया. लॉकडाउन पूरी तरह से इन पर कहर बनकर टूटा है. राजबाला इस बीच मकान मालिक को किराया तो वक्त पर दे रही थी, लेकिन बिजली का बिल नहीं दे पाई थी. देरी होने पर मकान मालिक ने फोन पर कह दिया कि मकान खाली कर दो. राजबाला का कहना है कि मकान मालिक मेरठ में रहते हैं. फोन पर हुई बातचीत में आपबीती बताने के बावजूद मकान मालिक ने मकान खाली करने को कह दिया है.
समाजसेवी ने बढ़ाया हाथ, पुलिस ने की मदद
पटेल नगर इलाके में रोती बिलखती राजबाला रोड पर घूम रही थी. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस बुलाई. पुलिस ने मकान मालिक से फोन पर बात की, लेकिन पुलिस को भी मकान मालिक ने वही जवाब दिया. इसके बाद राजबाला से पुलिस ने कहा है कि वह मामले में शिकायत दर्ज कराएं और मकान मालिक पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं इलाके से गुजर रहे समाजसेवी अशोक कंसल ने महिला का दर्द समझा. उन्होंने 3 हज़ार रुपये देकर महिला की मदद की. इसके अलावा राशन का भी इंतजाम कराया और दूसरी जगह रहने की व्यवस्था करवाई जा रही है.