दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः पशु व्यापारी के साथ लाखों की लूट - पशु व्यापारी के साथ लूट

गाजियाबाद में दिनदहाड़े 4 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़ित पशु व्यापारी से स्विफ्ट गाड़ी सवार बदमाशों ने वारदात की है.

पशु व्यापारी के साथ लूट
पशु व्यापारी के साथ लूट

By

Published : Sep 13, 2021, 9:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः दिनदहाड़े 4 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़ित पशु व्यापारी से स्विफ्ट गाड़ी सवार बदमाशों ने वारदात की है. कार सवार बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पशु व्यापारी के साथ लूट

पूरा मामला मसूरी इलाके का है. पशु व्यापारी मोहम्मद नासिर व्यापार से संबंधित कलेक्शन के करीब 4 लाख रुपये की अमाउंट लेकर गाड़ी से जा रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी. इसके बाद गाड़ी का शीशा खटखटाया. मोहम्मद नासिर ने शीशा नहीं खोला, तो शीशा तोड़ दिया गया.

व्यापारी की कार

आरोप है कि बदमाशों ने तमंचे के बल पर सारी रकम लूट ली. लूटने के साथ बदमाशों ने धमकी भी दी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है. दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात के मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है.

पीड़ित

ये भी पढ़ें-स्पीड ब्रेकर पर सावधानी हटी, तो लूट लिया लाखों का कैश और गाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details