नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा से पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. चारों पर बुलेट बाइकों की चोरी करने का आरोप है. दिल्ली-एनसीआर में इस गैंग ने लोगों की नाक में दम कर रखा था.
बाइक प्रेमियों को बनाते थे अपना शिकार
आमतौर पर बुलेट बाइक काफी महंगी आती है. ज्यादातर मामलों में बाइक के शौकीन लोग ही इसे अपने पास रखते हैं. ये बात सामने आई है कि चारों प्राय बाइक प्रेमियों को ही अपना शिकार बनाते थे.
गाजियाबाद इलाके से पकड़ा गया बुलेट गेंग चोरी के लिए रोज ट्रेन से जाते थे दिल्ली
चारों लुटरे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सम्बंध रखते हैं. ये लोग रोजाना ट्रेन से गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में पहुंचते थे, जहां से बाइक की चोरी करके उनकी तस्वीर सोशल साइट पर अपडेट कर दिया करते थे. इन तस्वीरों को देख कर ही खरीददार इनके पास आते थे.
चोरी की बाइक के बनाते थे जाली कागज
लुटरे इतने शातिर हैं कि खरीददार के आने से पहले ही बाइक के जाली कागजात तैयार करके नंबर प्लेट भी बदल दिया करते थे. यदि खरीददार इनसे पूछता था कि आरटीओ की साइट पर बाइक का नंबर नहीं मिल रहा है तो उसे बताते थे कि अभी उन्होंने नई बुलेट बाइक खरीदी थी, इसलिए नंबर लिस्ट नहीं हुआ होगा. इस तरह से खरीददार इनके झांसे में आ जाता था.
पुलिस को मिल रही थी शिकायतें
पुलिस को इनके कारनामों की लगातार शिकायतें मिल रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाया और लुटरों का गैंग सलाखों के पीछे पहुंच गया. बदमाशों के पास से 7 बुलेट बाइकों के साथ एक तमंचा भी बरामद किया गया है. चोरी करने के दौरान किसी तरह का खतरा दिखने पर ये लोग कत्ल करने से भी नहीं घबराते थे.फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके और साथियों की तलाश कर रही है.