नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई. अधिकारियों ने तमाम जगह का जायजा लिया. डीएम, एसएसपी और एसपी सिटी के अलावा तमाम क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम करते नजर आए. लोगों के सहयोग से माहौल शांतिपूर्ण रहा.
दिल्ली और गाजियाबाद को जोड़ने वाली सीमाएं अभी भी सील हैं. इनमें लोनी बॉर्डर, लालबाग और तुलसी निकेतन बॉर्डर शामिल है. इन सीमाओं के सील करने से दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही बंद है. वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल वाहन चालकों को करना पड़ रहा है. ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.
सोशल मीडिया पर प्रशासन और पुलिस की नजर