दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: नंदी पार्क गाेशाला के गोबर से बने दीयों से जगमग हाेंगे घर - गाजियाबाद में नंदी पार्क गाेशाला

नंदी पार्क में गोबर से दीये बनाए जा रहे हैं. गाेशाला में अब तक एक लाख से अधिक दीये बनाए जा चुके हैं. गोबर से बने दीयाें को खासा पसंद किया जा रहा है.

गोबर से दीए बनाए जा रहे हैं.
गोबर से दीए बनाए जा रहे हैं.

By

Published : Nov 3, 2021, 4:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नगर निगम द्वारा संचालित नदी पार्क गाेशाला में तकरीबन डेढ़ हजार से अधिक पशु रहते हैं. सड़क पर घूम रहे आवारा और निराश्रित गोवंशों को पकड़कर नगर निगम की टीम नंदी पार्क गाेशाला पहुंचाती है. यहां हर रोज कई क्विंटल गोबर निकलता है. इन गोबर से दीये, गाेमय लकड़ियां आदि बनाई जाती हैं.

दिवाली के त्योहार को मद्देनजर नंदी पार्क में गोबर से दीए बनाए जा रहे हैं. गोबर से बनाए जा रहे दीये अपने आप में बेहद खास हैं. गाेशाला में अब तक एक लाख से अधिक दिए बनाए जा चुके हैं. गोवंश से बने दीयाें को खासा पसंद किया जा रहा है. मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह ने बताया नंदी पार्क गाेशाला को स्वाबलंबी बनाने के लिए गोवंश के गोबर को प्रयोग में लाया जा रहा है.

नंदी पार्क में गोबर से दीये बनाए जा रहे हैं.

पढ़ेंःमिट्टी के दीयों के साथ मनाएं दिवाली, दूसरों के घर भी होंगे रोशन

गोबर से गाेमय लकड़ियां, दीये, मूर्ति, खाद आदि बनाये जाती है. इन तमाम चीजों को बाजार में बेचा जाता है जिससे कि गाेशाला की आमदनी हाेती है. डॉ. अनुज ने बताया कि अयोध्या में दीपावली पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने अयोध्या के जिलाधिकारी को पत्र लिख एक लाख दीये अयोध्या भेजने का अनुरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details