नई दिल्ली/ गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आज एयरफोर्स स्टेशन परिसर में स्थित तीन स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अधिकारियों ने स्कूलों की छुट्टी की है. साथ ही एयरफोर्स स्टेशन के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है.
हिंडन एयरबेस पर हाई अलर्ट, बंद रहेंगे परिसर के अंदर स्थित स्कूल - गाजियाबाद समाचार
हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी. सूत्रों ने बताया कि एयरफोर्स मुख्यालय से अलर्ट के आदेश मिले हैं. जिसके बाद एयरफोर्स के अंदर संदिग्धों का तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
हिंडन एयरबेस पर हाईअलर्ट
हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में जारी हाई अलर्ट के संबंध में सूत्रों ने बताया कि एयरफोर्स मुख्यालय से अलर्ट के आदेश मिले हैं. जिसके बाद स्टेशन के अंदर संदिग्धों के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. एयरफोर्स स्टेशन हिंडन के अंदर दो केंद्रीय विद्यालय और एक एयरफोर्स स्कूल है. स्कूल के सभी बच्चों और उनके अभिभावकों की आज एयरफोर्स स्टेशन में एंट्री नहीं होगी.
Last Updated : Aug 17, 2019, 12:00 PM IST