दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सर्विलांस पर जोर - ghaziabad corona beds reserved

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग (Ghaziabad Health Department) भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ विभाग ने ओमीक्रोन से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By

Published : Dec 2, 2021, 9:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: विश्व में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) से हड़कंप मचा हुआ है. जहां अभी तक कोरोना के कई वेरिएंट आने से देश और दुनिया में पहले से ही डर बना हुआ था तो वहीं इस नए ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के आने के बाद लोगों के अंदर और भी भय और दहशत का माहौल बन गया है. ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित केस दुनिया में मिलने शुरू हो गए हैं. इस वेरियंट के बाद जानकार देश में तीसरी लहर की आशंका जाहिर कर रहे हैं.


कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग (Ghaziabad Health Department) भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ विभाग ने ओमीक्रोन से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. गाज़ियाबाद के मुख्य चिकितस्या अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार ओमीक्रोन से बचाव को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं.

ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ओमीक्रोन को देखते हुए जिले के दो अस्पतालों को चिन्हित कर बेड आरक्षित किए गए हैं. संतोष मेडिकल कॉलेज (Santosh Medical College) में 30 बेड और संजय नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय (District Combined Hospital) में 30 बेड का वार्ड आरक्षित किया गया है.

ये भी पढ़ें-Omicron Variant : भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामले, संपर्क में आए पांच अन्य भी पॉजिटिव

विदेश से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है. जिन देशों में ओमीक्रोन के केस सामने आए हैं वहां से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. टेस्टिंग में भी इजाफा किया गया है. जिले में निगरानी समितियों को भी विशेष तौर पर अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है. जिससे कि विदेश से आने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल स्वस्थ विभाग को मिल सके.

ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित केस दुनिया में मिलने शुरू हो गए हैं. इस वेरियंट के बाद जानकार देश में तीसरी लहर की आशंका जाहिर कर रहे हैं. कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर मनीष अग्रवाल ने भी सावधान रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि यह नया वेरिएंट बेहद संक्रामक है. इसकी वजह से भारत में तीसरी लहर आ सकती है. हालांकि उन्होंने कहा है कि पहले के मुकाबले इनके कम घातक होने की उम्मीद है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि नया कोविड-19 स्वरूप ओमीक्रोन विश्व स्तर पर बहुत अधिक जोखिम पैदा करता है. इस बात पर जोर देते हुए कि स्ट्रेन कितना संक्रामक और खतरनाक (Strain Contagious and Dangerous) है, इसके बारे में अनिश्चितता बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details