गाजियाबाद: स्कूली बच्चों पर इस समय अर्ध वार्षिक परीक्षा ( half yearly exam) का दबाव बढ़ गया है, लेकिन Online study में तकनीकी दिक्कतों की वजह से सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा है. स्टूडेंट्स का कहना है कि लगातार तकनीकी खराबी की वजह से पढ़ाई में कई तरह की बाधा आ रही है.
सिलेबस पूरा नहीं होने से परीक्षा की चिंता छात्रोंकी चिंता बढ़ीगाजियाबाद में रहने वाली स्कूली छात्रा वाणिका का कहना है कि क्लास के दौरान कभी भी नेटवर्क प्रॉब्लम होने से ठीक से समझ नहीं आ पाता. वाणिका की तरह सौम्या और लावन्या भी बताती हैं कि सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा है. half yearly exam सिर पर है. ऐसे में टेंशन बढ़ गई है. कुछ स्कूलों में 9 दिसंबर से एग्जाम शुरू भी हो गए हैं.
एक तरफ कोरोना, दूसरी तरफ सिलेबस पूरा नहींहालांकि अधिकतर छोटे बच्चों के अभिभावक नहीं चाहते हैं कि फिलहाल स्कूल खुलें. कोरोना के डर से कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजना चाहता है. ऐसे में अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों को खुद ही स्टडी करवा कर उनका सिलेबस पूरा करवाने में जुटे हैं. स्टूडेंट के अभिभावक भी काफी ज्यादा परेशान हैं. उनका कहना है कि Online study के दौरान स्कूल में होने वाली पढ़ाई जितना सिलेबस पूरा नहीं हो पाएगा, क्योंकि कई घरों में दो या तीन बच्चे हैं और उसने मोबाइल फोन भी नहीं है.