नई दिल्ली/गाजियाबाद: अच्छी लुक और फिटनेस के लिए कॉन्शियस रहने वाले लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है. जैसा कि आप जानते हैं कि आने वाली 5 अगस्त से जिम खुल जाएंगे, लेकिन ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि जिम जाने के नियम भी अब पूरी तरह से बदल रहे हैं. पहले की तरह किसी भी समय आप जिम नहीं जा पाएंगे.
एक वक्त में लगभग 10 लोगों को वर्कआउट की परमिशन
सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों को पूरी तरह से वर्कआउट के समय ध्यान में रखना होगा. जिम संचालक ने कहा कि एक वक्त में 10 या कुछ ज्यादा लोग ही वर्कआउट कर पाएंगे. ये संख्या पहले एक वक्त में 40 से 50 के बीच पहुंच जाती थी. बाकी के लोगों को अलग-अलग बैच में बुलाया जाएग. ।कोशिश की जाएगी कि उनका वर्कआउट का समय उनके सहूलियत के हिसाब से तय हो पाए. लेकिन सबके लिए ये मुमकिन नहीं हो पाएगा.
हर बैच के बाद जिम सैनिटाइज होगा
फिलहाल जिम की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की तैयारी की जा रही है. लोगों को सख्त हिदायत दी जाएगी कि वो मास्क पहनकर आएं. अगर फिर भी कोई मास्क पहनकर नहीं आता है, तो जिम की तरफ से मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. पूरे सैनिटाइजेशन के बाद ही जिम में एंट्री करने दी जाएगी. हर बैच के खत्म होने के बाद पहले सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा. फिर दूसरे बैच को वर्कआउट करने दिया जाएगा.
कई महीने से गहराया था रोजी-रोटी का संकट
जिम संचालकों का कहना है कि लंबे समय से जिम बंद होने की वजह से उनकी रोजी-रोटी का संकट गहरा गया था. इसके विषय में पूर्व में जिम संचालकों ने ज्ञापन देकर जिलाधिकारी से भी आग्रह किया था कि जल्दी जिम खोल दिए जाएं. जिम खुलने के बाद न सिर्फ जिम संचालक, बल्कि इसमें काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी बड़ी राहत होगी.