नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके में बदमाशों ने पूर्व बैंक कर्मचारी व वर्तमान में जिम संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में जिम संचालक के दोनों पैरों में गोली लग गई, जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गाजियाबाद: जिम संचालक को मारी गोली, 'बदमाश जल्द होंगे गिरफ्तार' - गाजियाबाद की खबर
गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में बदमाशों ने एक जिम संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में जिम संचालक के दोनों पैरों में गोली लगी.
कैसे बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
गोविंदपुरम में जिम चलाने वाले एकलव्य बीती रात जिम बंद कर घर लौट रहे थे. तभी दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली एकलव्य के दोनों पैरों में लगी और वह वहीं गिर गया. एकलव्य के गिरते ही बदमाश मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में एकलव्य को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया.
जल्द बदमाश होंगे गिरफ्तार
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी डॉ. मनीष मिश्र ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल एकलव्य खतरे से बाहर है. इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.