नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां देश में ऑक्सीजन की काफी कमी हो गई है, तो वहीं सामाजिक संस्थाएं इस मामले में भी हाथ बंटाने लगे हैं. गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के गुरुद्वारे ने मुफ्त ऑक्सीजन देने के लिए पहल की है. जिसमें गुरुद्वारे की तरफ से ऑक्सीजन का लंगर लगाया गया है. साथ ही जरूरतमंद लोगों को मौके पर पहुंचते ही ऑक्सीजन दी जा रही है. इसके लिए बकायदा आक्सीजन सिलेंडरों के इंतजाम किए गए हैं. मरीज को उन्हीं की गाड़ी में ऑक्सीजन सप्लाई दे कर जान बचाई जा रही है. वहीं गुरुद्वारे में जरूरतमंद मरीज को लेकर उनके परिजनों ने गुरुद्वारे का धन्यवाद अदा किया है. रात से हुई शुरू इस सेवा का लाभ लेकर कई लोगों की जान बच पाई है.
गुरुद्वारे की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि जब तक मरीज के लिए उसके परिजन अस्पताल की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं, तब तक ऑक्सीजन की सप्लाई मरीजों को मौके पर ही दी जाती रहेगी. कई मरीज ऐसे मिले जिनको गाड़ी में ऑक्सीजन संबंधी इक्विपमेंट की व्यवस्था करके ऑक्सीजन देते हुए देखा गया. जैसे ही लोगों को जानकारी मिल रही है वह दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं.