दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

डॉक्टरों की हड़ताल का गाजियाबाद के सरकारी अस्पतालों पर नहीं पड़ा कोई फर्क - ghaziabad CMS

सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के बावजूद मरीजों का इलाज किया गया था. वहीं मंगलवार को हड़ताल खत्म होने के बाद अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी थी.

हड़ताल खत्म होने के बाद अस्पतालों में उमड़ी मरीजों की भीड़

By

Published : Jun 19, 2019, 10:29 AM IST

Updated : Jun 19, 2019, 11:12 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. इस संबंध में जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र राणा ने बताया कि हड़ताल के दिनों में भी मरीजों का समुचित इलाज डॉक्टरों द्वारा किया गया.

हड़ताल खत्म होने के बाद अस्पतालों में उमड़ी मरीजों की भीड़

इस संबंध में बात करते हुए सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के बावजूद मरीजों का इलाज किया गया था. वहीं मंगलवार को हड़ताल खत्म होने के बाद अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इसको ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों की सभी विभागों में तैनाती भी की गई थी.

पारा मेडिकल स्टाफ की है कमी
बातचीत के क्रम में सीएमएस डॉक्टर जितेंद्र राणा ने बताया कि अभी के समय अस्पताल में सभी जरूरी संसाधन मौजूद है. मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में बेड भी उपलब्ध है.

बस अस्पताल में पारा मेडिकल स्टाफ की थोड़ी कमी है. इसके लिए शासन से दिशा निर्देश मांगा गया है. शासन से अनुमति मिलने के बाद अस्पताल में आउटसोर्सिंग के जरिए पारा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र राणा

तैनात किया जाएगा अतिरिक्त रेडियोलॉजिस्ट
रेडियोलॉजिस्ट के नियुक्ति के संबंध में सीएमएस डॉ. जितेंद्र राणा ने बताया कि पिछले दिनों जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के क्रम में कई मरीजों ने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा के बारे में शिकायत की थी कि मरीजों का कई महीनों बाद नंबर आता है. जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इस संबंध में जिलाधिकारी के आदेश पर बहुत जल्द एक और रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जाएगी. अभी देखने में आया है कि महिला अस्पताल के मरीज भी यहां अल्ट्रासाउंड कराने आते हैं, जिस कारण यहां मरीजों की संख्या बढ़ जाती है.

Last Updated : Jun 19, 2019, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details