नई दिल्ली/गाजियाबाद : ज़िंदगी मे कुछ नया और अलग कर गुजरने के लिए कोई तय उम्र नहीं होती है. कुछ हटकर कर गुजरने का हौसला हो तो किसी भी उम्र में शुरुआत की जा सकती है. गाजियाबाद के रामनगर की रहने वाली गीता गर्ग ने यह साबित कर दिया है कि कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र आड़े नहीं आती है. 63 वर्षीय गीता गर्ग ने मेहनत और लगन के दम पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. उन्होंने एक मिनट में 40 मंदिरों के नाम बोलकर रिकार्ड बनाया है.
अब 63 वर्षीय गीता गर्ग ने बनाया रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
गाजियाबाद के रामनगर की रहने वाली गीता गर्ग ने यह साबित कर दिया है कि कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र आड़े नहीं आती है. 63 वर्षीय गीता गर्ग ने मेहनत और लगन के दम पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है.
गीता गर्ग ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए अपने घरवालों से छुपकर ऑनलाइन क्लॉस की थी. उन्हें डर था कि अगर वह कामयाब नहीं हुईं तो कहीं लोग उनका मजाक न उड़ाएं. गीता गर्ग बताती हैं कि उन्होंने अपनी 10 साल की बेटी स्वरा अग्रवाल से प्रेरणा लेकर कई महीने पहले तैयारी शुरू की थी. उन्होंने रिकॉर्ड बनाने के लिए ट्रेनिंग कराने वाली शिक्षिका दीपा गोयल से ऑनलाइन क्लासेज लेकर तैयारी की. गीता बताती हैं की तैयारी के दौरान उन्होंने किसी को भी भनक नहीं लगने दी. क्योंकि उन्हें डर था कि अगर किसी को पता चल गया कि वह किसी चीज की तैयारी कर रही हैं और अंत में कामयाब नहीं हुईं तो उनका मजाक उड़ेगा. ऐसे में जब कोई उनसे पूछता कि ऑनलाइन किस चीज की क्लास कर रही हैं तो वह बता देती कि मैं योगा सीख रही हूं.
ये भी पढ़ें :10 साल की आराध्या ने 60 सेकेंड में गिना दिए दुनिया के 30 बड़े शहरों के नाम
दो महीने तक तीन से चार घंटे क्लास करने के बाद गीता गर्ग को कामयाबी मिली. गीता ने एक मिनट में 40 मंदिरों के नाम बताकर रिकॉर्ड बनाया है. गीता बताती हैं कि वह इन 40 मंदिरों में अपने पति के साथ दर्शन कर चुकी हैं. गीता गर्ग के पति बिजनेसमैन हैं. वह अपने पति का बिजनेस में हाथ बटाती हैं. इसके साथ ही वह एक निजी कंपनी में पार्टनर भी हैं. गीता का कहना है कि अपने शौक को पूरा करने के लिए मेहनत और लगन की जरूरत है. जिंदगी दोबारा नहीं मिलने वाली है. कोई भी काम मेहनत और लगन से किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है और उम्र आड़े नहीं आती है.
40 मंदिरों के नाम बोलकर बनाया रिकॉर्ड
० अमरनाथ मंदिर
० अक्षरधाम मंदिर
० बद्रीनाथ मंदिर
० बालाजी मंदिर
० बृहदेश्वरनाथ मंदिर
० चामुंडा देवी मंदिर
० चंडी देवी मंदिर
० द्वारिकाधीश मंदिर
० दिलवाड़ा मंदिर
० इस्कान मंदिर
० जगन्नाथ मंदिर
० गंगोत्री मंदिर
० गोमतेश्वर मंदिर
० केदारनाथ मंदिर
० काशी विश्वनाथ मंदिर
० कांचीपुरम मंदिर
० कामाख्यादेवी मंदिर
० कालकाजी मंदिर
० लिंगराज मंदिर
० लक्ष्मी नारायण मंदिर
० कमल मंदिर
० मीनाक्षी मंदिर
० मुक्तेश्वर मंदिर
० नीलकंठ महादेव मंदिर
० नटराज मंदिर
० ओमकारेश्वर मंदिर
० प्रेम मंदिर
० रणकपुर मंदिर
० रामेश्वर मंदिर
० राधाकृष्णा मंदिर
० रघुनाथ मंदिर
० सोमनाथ मंदिर
० स्वर्ण मंदिर
० सांची स्तूप मंदिर
० सिद्धि विनायक मंदिर
० साई बाबा मंदिर
० तिरुपति मंदिर
० वैष्णो देवी मंदिर
० विरुपाक्ष मंदिर
० यमुनोत्री मंदिर