दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: व्यापारी की गुमशुदगी के मामले में पुलिस के हाथ खाली, 10 तारीख से हैं लापता

गाजियाबाद के तुराब नगर इलाके के जाने-माने गारमेंट व्यापारी राहुल गर्ग बीती 10 तारीख से लापता (Garment Merchant Rahul Garg) हैं. परिवार ने राहुल का सुराग देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है. गुमशुदगी की वजह कोरोना से हुआ नुकसान बताया जा रहा है.

ghaziabad Garment Merchant Rahul Garg missing
गुमशुदा व्यापारी

By

Published : Jun 22, 2021, 1:26 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के तुराब नगर इलाके के जाने-माने गारमेंट व्यापारी राहुल गर्ग (Garment Merchant Rahul Garg) बीती 10 तारीख से लापता हैं. उनका कोई सुराग नहीं मिलने से परिवार को अनहोनी की आशंका सता रही है. पुलिस ने राहुल की गुमशुदगी दर्ज की हुई है. परिवार ने राहुल का सुराग देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है. गुमशुदगी की वजह कोरोना से हुआ नुकसान बताया जा रहा है.


नंद ग्राम इलाके का है मामला

व्यापारी राहुल गर्ग नंदग्राम इलाके में जॉइंट फैमिली में रहते हैं. बीती 11 तारीख को उनके परिवार की तरफ से नंद ग्राम थाने में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. जिसमें कहा गया है कि राहुल अपने घर से संदिग्ध हालत में गायब हैं. वो ना तो अपना फोन साथ लेकर गए हैं, और ना ही अपने क्रेडिट कार्ड साथ लेकर गए हैं. इसलिए उनकी तलाश करना आसान नहीं है. हालांकि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है. राहुल गर्ग की दुकान गाजियाबाद के तुराबनगर इलाके में है. वो लेडीज गारमेंट का व्यापार करते हैं.


ये भी पढ़ें: Old Man Beaten Case : उम्मेद पहलवान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया

फादर्स डे के दिन भी पिता को तलाश करता रहा बच्चा

परिवार को अनहोनी की आशंका सता रही है. परिवार को यह भी शक है कि हाल ही में कोरोना के चलते राहुल को कारोबार में नुकसान हुआ था, जिसके चलते वह टेंशन में थे. इसलिए माना जा रहा है कि खुद ही राहुल घर छोड़कर कहीं चले गए हैं. उनके मासूम बच्चे को बताने की हिम्मत परिवार में किसी के पास नहीं है. बच्चा फादर्स डे के दिन भी अपने पिता को तलाश करता रहा. बच्चे को दिन भर यही बताया जाता रहा कि पिता वापस आ जाएंगे. बच्चा बार-बार सोशल मीडिया पर भी अपने पिता को वीडियो के जरिए मिस यू पापा कहता रहा. साथ ही फादर्स डे विश करता रहा. लेकिन फादर्स डे बीत जाने के बाद भी मासूम के पिता वापस नहीं लौटे हैं. देखना यह होगा कि पुलिस कब तक राहुल गर्ग को तलाश पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details