नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के तुराब नगर इलाके के जाने-माने गारमेंट व्यापारी राहुल गर्ग (Garment Merchant Rahul Garg) बीती 10 तारीख से लापता हैं. उनका कोई सुराग नहीं मिलने से परिवार को अनहोनी की आशंका सता रही है. पुलिस ने राहुल की गुमशुदगी दर्ज की हुई है. परिवार ने राहुल का सुराग देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है. गुमशुदगी की वजह कोरोना से हुआ नुकसान बताया जा रहा है.
नंद ग्राम इलाके का है मामला
व्यापारी राहुल गर्ग नंदग्राम इलाके में जॉइंट फैमिली में रहते हैं. बीती 11 तारीख को उनके परिवार की तरफ से नंद ग्राम थाने में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. जिसमें कहा गया है कि राहुल अपने घर से संदिग्ध हालत में गायब हैं. वो ना तो अपना फोन साथ लेकर गए हैं, और ना ही अपने क्रेडिट कार्ड साथ लेकर गए हैं. इसलिए उनकी तलाश करना आसान नहीं है. हालांकि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है. राहुल गर्ग की दुकान गाजियाबाद के तुराबनगर इलाके में है. वो लेडीज गारमेंट का व्यापार करते हैं.