नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर के रसूलपुर धौलड़ी गांव के प्रधान गुलाब का कहना है कि गांव में सभी सरकारी आदेशों का पालन किया जा रहा है. सभी ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और वो खुद सभी ग्रामीणों को समझा रहे हैं कि कम से कम सभी ग्रामीण 2 मीटर की दूरी बनाए रखें. कोरोना वायरस को लेकर शहरी क्षेत्रों से सटे गांवों में किस तरीके से तैयारियां की गई हैं. इस पर बातचीत करने के लिए ईटीवी भारत की टीम मोदीनगर के रसूलपुर धौलड़ी गांव में पहुंची और वहां ग्राम प्रधान गुलाब से की खास बातचीत.
रसूलपुर धौलड़ी ग्राम प्रधान ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने अपने गांव में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की हुई है. गांव को सैनेटाइज भी कराया हुआ है. गांव में सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना काम कर रहे हैं. निर्धारित समय से अधिक गांव की दुकानों को भी खुलने नहीं दिया जा रहा है. गांव में सभी सरकारी आदेशों का पालन किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि वो अपने गांव में मौजूद मजदूरों की भी मदद कर रहे हैं. गांव में सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है.