दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः दिन दहाड़े चार बदमाशाें ने बैंक से लूटे 12 लाख रुपये

गाजियाबाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक में लूटपाट की वारदात काे अंजाम दिया. शनिवार काे चार बदमाश बैंक में घुसे और कैशियर को गन प्वाइंट पर ले लिया. इसके बाद 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है. बदमाशों का कोई सुराग पुलिस काे नहीं मिला है.

पीएनबी में डकैती
पीएनबी में डकैती

By

Published : Apr 2, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 4:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के नूर नगर में पंजाब नेशनल बैंक की ग्रामीण शाखा में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट की. शनिवार काे चार बदमाश बैंक में घुसे और कैशियर को गन प्वाइंट पर लेने के बाद 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि दिन के समय यहां पर थोड़ी देर के लिए गार्ड मौजूद नहीं था.

इसी बात का फायदा उठाकर चार बदमाश बैंक में दाखिल हुए, और कैशियर के पास रखी 12 लाख नकद लूटकर फरार हो गए. जाते समय बदमाश धमकी भी दे गए. पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट की जानकारी मिलने पर आईजी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे.

लूट की घटना पर क्या बाेले आईजी, देखिये वीडियाे में.

उनका कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है, कि आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक जो सिक्योरिटी बैंक में होनी चाहिए थी वह नहीं है. इसमें बैंक की लापरवाही पाई गई है. जिस पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

गाजियाबाद बैंक में डकैती
इसे भी पढ़ेंः स्नैचिंग के मामले में दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, 44 मोबाइल बरामद

वहीं इस बीच बदमाशों से जुड़ा हुआ सीसीटीवी भी सामने आया है. कुल मिलाकर बदमाशों की संख्या चार बताई जा रही है. सीसीटीवी में बदमाशों की बाइक को जाते हुए देखा जा सकता है. गाजियाबाद जिले में अपराध बढ़ता जा रहा है. पुलिस लगातार दावा कर रही है मगर बढ़ते अपराध पर लगाम नहीं लगा पा रही है. Conclusion:हाल ही में गाजियाबाद में 25 लाख रुपए की लूट हुई थी,जिस मामले में गाजियाबाद के तत्कालीन एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था.

पूछताछ करती पुलिस.
बैंक में लूट के बाद दहशत का माहाैल.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


Last Updated : Apr 2, 2022, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details