नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के नूर नगर में पंजाब नेशनल बैंक की ग्रामीण शाखा में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट की. शनिवार काे चार बदमाश बैंक में घुसे और कैशियर को गन प्वाइंट पर लेने के बाद 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि दिन के समय यहां पर थोड़ी देर के लिए गार्ड मौजूद नहीं था.
इसी बात का फायदा उठाकर चार बदमाश बैंक में दाखिल हुए, और कैशियर के पास रखी 12 लाख नकद लूटकर फरार हो गए. जाते समय बदमाश धमकी भी दे गए. पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट की जानकारी मिलने पर आईजी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे.
उनका कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है, कि आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक जो सिक्योरिटी बैंक में होनी चाहिए थी वह नहीं है. इसमें बैंक की लापरवाही पाई गई है. जिस पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.