नई दिल्ली/गाजियाबादःत्योहारों पर मिलावट खोर मोटी रकम कमाने के लिए लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते हैं. जिसको लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने अलर्ट पर है और मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा रही है. विभिन्न टीमें मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के नेतृत्व में कार्रवाई कर रही हैं.
दीपावली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद में चलाए जा रहे मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान के दौरान खाद्य विभाग की टीम द्वारा लोनी में जोहरीपुर में शेर सिंह प्रतिष्ठान में सफेद रसगुल्ला बनता पाया गया. जिसमें से कुल 4 नमूने संग्रहित किए गए. वहां पर लगभग 25 क्विंटल सफेद रसगुल्ला जिसमें कीड़े व गंदगी पाए जाने के कारण फूड विभाग द्वारा नष्ट करा दिया गया. जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है.